RBRA में बदलाव नहीं:बैंक कर्मचारियों की ग्रेच्युटी में अब DA नहीं जुड़ेगा; CG हाईकोर्ट ने कहा- कर्मचारी के हित सोचकर प्रावधान में बदलाव नहीं कर सकते 02/24/2021 by newsnet कोर्ट ने कहा- ग्रामीण बैंक रेगुलेशन एक्ट (RBRA) के तहत जो प्रावधान में नहीं, उसे नहीं जोड़ा जा सकता,छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर लेबर कोर्ट और सिंगल बेंच के आदेश को दी थी चुनौती