डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडिया-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 61 बॉल पर 64 रन बना चुके हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फिलहाल, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (64) और अजिंक्य रहाणे (0) नाबाद खेल रहे हैं।
इंडिया का पहला विकेट
- ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने LBW किया।
इंडिया का दूसरा विकेट
- चेतेश्वर पुजारा को 21 रनों पर जैक ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया
इंडिया का तीसरा विकेट
- विराट कोहली को मोईन ने शून्य पर आउट किया
Team 11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन।
टीम इंडिया में बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली ने टीम में बदलाव किया है। विराट की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए हैं। शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया। उनकी जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला। अक्षर का यह डेब्यू टेस्ट है। उन्हें डेब्यू कैप नंबर-302 मिली है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.